शहीदो के सिरमौर थे शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव जी :- वरुण चौधरी।

 शहीदो के सिरमौर थे शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव जी :- वरुण चौधरी।



मुलाना (जयबीर राणा थंबड़)

आज हम जिस आजादी के साथ सुख-चैन का जीवन गुजार रहे हैं,वह असंख्य जाने-अनजाने देशभक्त शूरवीर क्रांतिकारियों के असीम त्याग, बलिदान एवं शहादतों की नींव पर खड़ी है। ऐसे ही अमर क्रांतिकारियों में शहीद भगत सिंह,राजगुरू,सुखदेव सिंह शामिल थे, जिनका नाम लेने मात्र से ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।यह बात आज विधायक वरुण चौधरी ने शहीदी दिवस पर मुलाना में शहीद भगत सिंह चोंक पर माल्यार्पण कर तीनों क्रन्तिकारियो को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कही।उन्होंने कहा कि 23 मार्च 1931 की रात भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु जी की देश-भक्ति को अपराध की संज्ञा देकर फांसी दे दी गई थी। कहा जाता है कि मृत्युदंड के लिए 24 मार्च की सुबह तय की गई थी लेकिन किसी बड़े जनाक्रोश की आशंका से डरी हुई अंग्र…