होशंगाबाद से विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
होशंगाबाद। कोरोना मुक्त मध्य प्रदेश बनाए आओ वैक्सीन लगवाए अभियान के अंतर्गत* शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली सहायता केंद्र में नर्मदापुर मंडल द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, वेक्सिनेशन जनजागरण अभियान के जिला प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा, वेक्सिनेशन जनजागरण अभियान के विधानसभा प्रभारी प्रसन्ना हर्णे, नर्मदापुर मण्डल वैक्सिनेशन जनजागरण प्रभारी हंस राय,समिति प्रभारी नंदकिशोर यादव की उपस्थिति में वैक्सिनेशन लगवाने का कार्य सतत जारी है। मण्डल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि हेल्पडेस्क के माध्यम से 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का रजिस्ट्रेशन करवाकर 115 वेक्सीन लगवाई गई। इस अवसर पर मण्डल के पदाधिकारी प्रशांत पालीवाल, वंदना चुटीले,सुचित्रा यादव,रोहित गौर,अजय रतनानी,रूपराम यादव,अमित माहाला,परवीन बेग,संतोष मीना,मुन्ना ग्वाला,गोरीशंकर यादव,कमल राव चव्हाण, रजनी यादव,रेखा यादव,संध्या अशोक कुशराम,प्रशांत श्रीवास,अखिलेश व्यास, अभिषेक रैकवार, रूपेश कलोसिया,चित्रा शर्मा,अनिल मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा,देबू यादव,श्रीराम सागर,आदि लोग उपस्थित रहे ।