शहीद दिवस पर होगा कवि सम्मेलन

 शहीद दिवस पर होगा कवि सम्मेलन



होशंगाबाद। हमारी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव को समर्पित शहीद दिवस स्मृति आयोजन 23 मार्च को साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन अपने संपूर्ण मध्यप्रदेश में स्थित 90 से अधिक पाठक मंचों के माध्यम से साहित्यकारों के साथ मिलकर क्रांतिकारियों और हूतात्माओं को समर्पित महोत्सव संपन्न करने जा रही है। पाठक मंच संयोजक केप्टिन करैया ने बताया की इस अवसर पर पाठक मंच होशंगाबाद व्दारा 22 मार्च को स्कूल, कालेज स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
     23 मार्च को प्रथम चरण मे स्वतंत्रता आंदोलन मे भाग लेने वाले वीर शहीदों के जीवन चरित्र आंमत्रित अतिथियों व्दारा प्रकाश डाला जायेगा। व्दितीय चरण मे युवा रचनाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
  मुख्य अतिथि डाँ. सीताशरण शर्मा, अध्यक्षता पकंज पटेरिया साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि मे  मनोज सरियाम सी.ई.ओ.जिला पंचायत, मंजू चौहान एस.डी.ओ.पी.,माधुरी शर्मा सी.एम.ओ.नगर पालिका तथा समाज सेवी डाँ.अतुल सेठा, साहित्यकार अशोक जमनानी की विशेष उपस्थिति मे तिलक भवन सेठानी घाट पर सांयकाल 8 बजे से होगा।
     इस दौरान निबंध प्रतियोगिता मे शामिल विजेताओं तथा युवा कवियों का सम्मान किया जायेगा। पाठक मंच के सदस्यों ने सुधि साहित्य प्रेमियों से आयोजन मे उपस्थित होने का  आव्हान किया है