कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के टीकाकरण के साथ

कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के टीकाकरण के साथ

अन्य 20 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित नागरिकों का कोविड टीकाकरण प्राथमिकता से होगा

होशंगाबाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण संबंधी निर्देश जारी किए गये हैं। निर्देशो के अनुसार जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का टीकाकरण एवं अन्य 20 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित नागरिकों का टीकाकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर एवं हैल्थ केयर वर्करों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि 45 से लेकर 59 वर्ष तक आयु के ऐसे व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है जो शासन द्वारा चिन्हित 20 प्रकार की बीमारियों से पीडि़त है जैसे ह्मदय रोग पीडि़तह्मदय प्रत्यारोपण या पेसमेकर लगाया गया होह्मदय संकुचन संबंधी गंभीर विकारह्मदय बाल्ब संबंधी बीमारीबॉयपासदिल का दौरा एवं उच्च रक्तचापडायबिटीज की  बीमारीएंजायना के साथ हायरपरटेंशनशुगर रोगब्रोन स्ट्रोक व्यक्ति जों उच्च रक्तचाप एवं शुगर का उपचार ले रहे हैंपल्मोनरी आर्टरीहायपरटेंशन के साथ उच्च रक्तचाप एवं शुगरकिडनीलीवरस्टेम्सेल प्रत्यारोपित अथवा प्रतिक्षरत व्यक्तिडायलिसिस एवं किडनी के गंभीर रोगीओरल कार्टिको स्टेरॉयडगंभीर लीवन सिरोसिस रोगीश्वसन तंत्र रोगीलिम्फोमाल्यूकोमियामायलोमा के रोगीकैंसर की गठान अथवा एक जुलाई 2020 के ज्ञात कैंसर का उपचार ले रहे व्यक्तिशिकल सेलबोन मेरो फेलुअरएप्लास्टिक एनीमियाथैलेसिमिया मेजर रोगीएचआईव्ही संक्रमितदिव्यांग व्यक्तिमॉसपेशी की अशक्ततामूक बधिरएसिड अटैक पीडि़त जिनमें श्वसन तंत्र प्रभावित हो एसे 45 से 59 वर्ष के नागरिकों से कहा गया है कि वे बीमारी का सर्टिफिकेट अपने साथ ले जाकर निकटस्थ कोविड टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण करवाए। उन्होंने कहा है कि कोविड टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 अथवा जिला कोल्ड चैन रूम नंबर 07574-252664 पर संपर्क किया जा सकता है।