वार्ड 4 के बगीचे के सौंदर्यीकरण के लिए नपा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
वार्ड 4 के बगीचे के सौंदर्यीकरण के लिए नपा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष  गौतम नागले द्वारा युवाओं के साथ वार्ड क्रमांक 4 के गार्डन मे बच्चों के खेलने हेतु झूले, बैठक व्यवस्था हेतु बेंचेस व बगीचे के सौंदर्यीकरण हेतु अवगत कराया गया। इसके पूर्व में भी न.पा. को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुके हैं। यदि बगीचे का सौंदर्यीकरण नगर पालिका द्वारा अविलंब प्रारंभ नहीं करवाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। ज्ञापन में उपस्थित युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौतम नागले, शेख अप्पू, शाहरुख खान, दीपक बचले, अंकित सातनकर, रोहित आठनेरे, राजा झरबड़े, रोहन झरबडे, कपील सहित अन्य साथीगण उपस्थित थे।