*48 करोड़ खर्च कर बना है यह सड़क परंतु पर 1000 हजार खर्चकर नहीं भरवा पा रहा है लोक निर्माण विभाग गड्ढा ग्रामीणों में आक्रोश......*
रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग के द्वारा 48 करोड़ लागत से एलडब्लूई योजनाअंतर्गत लुरगी रामचंद्रपुर सनावल मार्ग का निर्माण किया गया था परंतु विभाग की अब ऐसी स्थिति हो गई है कि 1 हजार खर्च करके सड़क के किनारे हुआ गड्ढा भी नहीं भरवा पा रहा है जिससे हर एक पल दुर्घटना की संभावना तो बनी ही रहती है वही इस गड्ढे से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है परंतु विभाग इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है यह समझ से परे है वहीं ग्रामीणों में भी गड्ढे नहीं भर जाने से नाराजगी।
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के लुरगी रामचंद्रपुर सनावल मार्ग में लुरगी में सेंदुर नदी के पुल के समीप सड़क के किनारे बड़ा जानलेवा गड्ढा हो गया है गड्ढा ऐसा है कि यदि एक पल के लिए भी यदि आदमी ध्यान न दे तो बड़ा दुर्घटना कभी भी हो सकता है यह गड्ढा विगत कई माह से है परंतु लोक निर्माण विभाग उसमें ₹1000 खर्च करके उसे भरवा भी नहीं पा रहा है। इससे विभाग की अकर्मण्यता एवं लापरवाही समझी जा सकती है। एक ओर मोरम मिट्टी के नाम पर लाखों रुपए के फर्जी बिल बनाए जाने के आरोप विभाग पर लगते रहे हैं वहीं विभाग जहां सही में आवश्यकता है वहां पर क्यों नहीं ध्यान दे पा रही हैं यह भी एक सोचने वाली बात है। विभाग के इस लापरवाही से ग्रामीणों में भी गहरी नाराजगी है।
*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*