*छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हो रही है मरम्मत, राहगीरों को होगी सहूलियत*
*सौरव कुमार चौबे बलरामपुर* : छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 के मरम्मत का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क जर्जर होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही थी साथ ही राजमार्ग में कई जगहों पर बड़े गड्ढे भी है। जिससे आवागमन में बहुत समस्या हो रही थी। एमरजेंसी में रामानुजगंज से अंबिकापुर जाने के लिए प्रतापपुर के रास्ते होते हुए जाना पड़ता है। जिसमें समय भी ज्यादा लगता है और दुरी भी बढ़ जाती है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कत होती है।
डामरीकरण करके कराया जा रहा मरम्मत कार्य
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 कि स्थति जर्जर हो चुकी है जगह जगह बड़े गड्ढे निर्मित हो गये है जिससे आवागमन में बहुत समस्या हो रही है लंबे समय से इस राजमार्ग के मरम्मत कि मांग भी चल रही थी राजपुर से सेमरसोत होते हुए बलरामपुर तक मरम्मत का कार्य पूर्व में ही चल रहा था अब बलरामपुर से रामानुजगंज के बीच जर्जर राजमार्ग के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है जिससे अब आवागमन में राहत मिलेगी।
*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*