न्यूज एसीपी नेटवर्क की खास खबर
*कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश*
जिले में नरवाई में आग लगने के कारण अग्नि दुर्घटना जनित आपदा की आशंका के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार ,जनपद सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है।
*पानी के टैंकरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें*
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के भरे टैंकरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही टैंकरों के वाहन चालकों के मोबाइल नंबर किसानों सहित सभी राजस्व निरीक्षक , पटवारी एवं कोटवारों को साझा किए जाए।
*दमकल वाहन एवं अग्निशमन यंत्र तैयार रखें*
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिका सहित एसपीएम एवं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के दमकल वाहनों एवं अग्निशमन यंत्रों को तैयार रखने एवं उनका उचित मैनेजमेंट करने के निर्देश सभीअनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए हैं।
*नरवाई में आग लगाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही*
एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारियों को नरवाई में आग लगाने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
*किसान भाई नरवाई में आग ना लगाएं*
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के किसानों से आग्रह किया है कि नरवाई में आग लगाने से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति का भी घट जाती है। साथ ही गंभीर दुर्घटना होने की आशंका होती है। किसान भाई नरवाई में आग ना लगाएं, नरवाई प्रबंधन हेतु उपयोगी कृषि उपकरणों का इस्तमाल करें।