फ़िरोज़ाबाद की ख़बर
लापता
इस लड़के का नाम अफ़ज़ल है
थोड़ा दिमाग़ से पागल है
रहने वाला रामगढ़ थाना पंप्पी किन्नर वाली गली का है।
पिता का नाम आदिल है
एक मजबूर माँ की सबसे यही गुहार है कि जिस किसी को भी मिले थाना रामगढ़ पहुँच दें।
यह लड़का तारीख 17/02/2021 दिन बुधवार को शाम 4:00 बजे से गायब है। इस मंदभुद्दी लड़के के माता पिता व अन्य रिश्तेदार लगातार इसकी खोज कर रहे हैं, पर इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा रहा है। परिवार में सभी लोग ईश्वर से प्राथना कर है। अफज़ल जो की दिमाग़ से थोड़ा कम है, उसके पिता ने रमगढ़ थाने में तहरीर देकर पुलिस प्रशासन से खोजने की अपील की है। थाना प्रभारी ने शीघ्र ही उसे धूंडकर घर भेजने का आश्वासन दिया है।
फीरोजाबाद से शादान खान की रिपोर्ट