होश्ंागाबाद:- तहसील व जिला होशंगाबाद के ग्राम पतलई की खेतों में लगी नरवाई की आग से जलती हुई फसल को सूचना पाते ही तहसीलदार श्री शैलेंद्र बडोनिया ,नायब तहसीलदार, देहात थाना पदस्थ एस आई उदय सिंह तथा फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर लगभग 20 एकड़ खड़ी फसल को आग लगने से बचाया मौके पर नगर पालिका होशंगाबाद नगर पालिका इटारसी और एसपीएम की दमकल गाड़ियों का उपयोग किया गया और स्थानीय पंचायत के टैंकर का उपयोग किया गया ग्राम वासियों के सहयोग से भीषण आग पर काबू पाया गया। इस कार्य की सभी ग्रामीण वासियो ने प्रशासन को धन्यवाद् दिया।
20 एकड़ खड़ी फसल को आग लगने से बचाया मौके पर