गेहूं की फसल में लगीं आग 20 एकड़ जलकर खाक
गेहूं की फसल में लगीं आग 20 एकड़ जलकर खाक
इटारसी आज आज ग्राम टेमला में कैलाश विश्वकर्मा के खेत में आग लग जाने से लगभग 20 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिसका कि आज विधायक  प्रेम शंकर वर्मा  ने खेत में जाकर मुआयना किया और बिजली विभाग के. डी .अंकुर से बात की और उन्हें निर्देशित किया है कि बिजली से लगी आग का कारण पता किया जाए और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त की जाए साथ ही एसडीएम तहसीलदार से भी बात की और उन्हें भी निर्देशित किया है कि आग लगने के कारण का पता जल्द से जल्द लगाया जाए और उचित एवं अधिक से अधिक मुआवजा किसान को दिलाने के प्रयास किया जाए।