कोविड-19 टीकाकरण अभियान हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने वाले का किया सम्मान।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा का संस्कार विकास की रफ्तार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी मंडल सारनी द्वारा नगर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर जाकर कोविड-19 के टीका लगवाने वालो का सम्मान किया साथ ही वैक्सीनेशन अभियान के वार्ड प्रभारियों द्वारा वार्ड में भ्रमण कर वार्ड वासियों को कोविड-19 के टीके लगाने के लिए प्रेरित किया एवं लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने का कार्य भी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, महामंत्री किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे ने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा का संस्कार महा अभियान चलाया जा रहा है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर पाथाखेड़ा में भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाठाखेड़ा सारणी में मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ,नपा उपाध्यक्ष बहादुर थापा ने नेतृत्व में किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीन मिल गई है वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वार्डों में जनसंपर्क कर आमजन को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निश्चित रूप से कोरोना वायरस पर काबू प्राप्त करेगा।कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन के साथ थोड़ी सी सावधानी और सुरक्षा भी जरूरी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारणी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में जनसंपर्क कर जनता को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। भारत सरकार के निर्देश पर 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को भी वैक्सीनेशन किया जा सकता है। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे ने नगर वासियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील की |टीकाकरण सहायता केंद्र पर जीपी सिंह, सुधा चन्द्रा,मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे, नन्हे सिंह, विनय मदने, मुकेश यादव, रेवाशंकर मगरदे, रमेश हारोडे ,मनोज ठाकुर, बेबी ठाकुर,सुन्नदा पाटील, मीरा गावण्डे, सवीता डेहरिया,डा गणेश पाल,नरेन्द्र उधड़े,अजय साकरे, महेन्द्र पवार, मुकेश बाबू सिंह,योगेश बर्डे, प्रकाश डेहरीय, राकेश सोनी, कैलाश दरवाई,सुनील पाटील,उपस्थित थे ।