कोविड-19 टीकाकरण का कार्य 20 मार्च से जिले के 50 केन्द्रों में शुरू होगा - सीएमएचओ
होशंगाबाद से विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
होशंगाबाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया है कि जिले में 20 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक एवं 45 से 59 वर्ष के को-मोर्बिड अर्थात गंभीर बीमारी ग्रस्त नागरिकों का टीकाकरण करने के लिए जिले में 50 केन्द्र बनाए गये हैं। इन निर्धारित केन्द्रों में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक कोविड टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क एवं प्रायवेट संस्था नर्मदा अपना अस्पताल में 250 रूपए देकर कोविड टीका लगेगा। सीएमएचओ डॉ.कौशल ने अपील की है कि जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया है ऐसे हितग्राही असुविधा से बचने के लिए दोपहर 2 बजे के बाद टीकाकरण केन्द्र पर आधार कार्ड या अन्य फोटो लगा पहचान पत्र व मोबाइल नंबर के साथ जाकर अपना पंजीयन करवाकर टीकाकरण अवश्य कराए।
जिले में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर एवं एनसीडी कक्ष, एसपीएम चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी, ग्वालटोली, डोलरिया, गुर्रा, मिसरोद, उप स्वास्थ्य केन्द्र निमसाडि़या, पांजराकलां एवं नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद, ब्लॉक बाबई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद, धांई, आंचलखेड़ा, ब्लॉक सोहागपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंद, शोभापुर, कामती एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र बारंगी, निवारी, गुरमखेड़ी, ब्लॉक पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में 2 केन्द्र, पचमढ़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, बीजनवाड़ा, गाड़ाघाट, ब्लॉक बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र उमरधा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र नयागांव, डंगरहाई एवं पीपरपानी, ब्लॉक सिवनीमालवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में 2, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र बाबडि़याभाउ, कोठरा, शिवपुर तथा ब्लॉक केसला अंतर्गत शासकीय अस्पताल इटारसी, सुखतवा, पुरानी इटारसी, नाला मोहल्ला, जमानी सहित उप स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रखार, तवानगर एवं सोनतलाई में टीकाकरण का कार्य 20 मार्च से किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ.कौशल ने बताया है कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 तथा जिला कोल्ड चैन रूम नंबर 07574-252664 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।