पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शासकीय योजनाओं से उभयलिंगी व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा-कलेक्टर
पन्ना 25 मार्च 21/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में जिले के उभयलिंगी व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के उपरांत जिले के 04 वांक्षित दस्तावेज धारक उभयलिंगी व्यक्तियों को कलेक्टर श्री मिश्र ने प्रदत्त अधिकारों के तहत ट्रांसजेण्डर्स को पहचान प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र वितरित किए। यह पहचान प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत नेशनल ट्रांसजेण्डर पोर्टल तैयार कर उभयलिंगी व्यक्ति ’’अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 एवं 2020’’ के अन्तर्गत दिए गए। सर्वेक्षण एवं पहचान प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र संबंधी कार्यवाही उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग द्वारा की गयी।
जिन उभयलिंगी व्यक्तियों को पहचान प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र वितरित किए गए। उनमें रजनी किन्नर 28 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना, श्रीपत प्रजापति 28 वर्ष ग्राम पंचायत भटहरमेघा, श्री बुद्ध यादव 70 वर्ष निवासी पटीबजरिया ग्राम पंचायत कृष्णाकल्याणपुर एवं प्रीतम बसोर 62 वर्ष निवासी ग्राम खपटहा जिला पन्ना शामिल है।
कलेक्टर श्री मिश्र ने पहचान प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उभयलिंगी व्यक्तियों से कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ नियमानुसार दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शासन से संबंधित कोई भी कार्य होने पर कभी भी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी के साथ संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।