दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में बुजुर्ग महिला को दिलाया ट्रायसाइकिल समाजसेवी व PLV श्रीमति रेखा अंजू
*दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में बुजुर्ग महिला को दिलाया ट्रायसाइकिल समाजसेवी व PLV श्रीमति रेखा अंजू*         

भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने परीक्षण शिविर का आयोजन विभिन्न विकास खंडो में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के तहत जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय संजय कस्तवार एवं माननीय मनीष कौशिक जी के नेतृत्व में कटनी जिले से समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा महावीर शास० उच्च ०मा०विद्मालय बहोरीबंद में आयोजित दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं महिलाओं तथा बुजुर्गों को सैनेटाइजर लगाया गया और उन्हें अपने शारीरिक, मानसिक, दृष्टि बाधित, श्रवन बाधित ,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दिव्यांग कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण दिलवाने में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया ,और मंचासीन अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और शिविर में उपस्थित सभी लोगों को समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा बुजुर्ग महिला को ट्रायसाइकिल दिलवाई गई एवं सभी पदाधिकारियों एवं शिविर में उपस्थित लोगों को ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका लाभ प्राप्त करने हेतु इसका ऐप डाउनलोड अवश्य करें और दूसरों को जागरूक करें इस के साथ ही पंच जा जल भूमि वन जीव जंतु पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु दृढ़ संकल्प दिलाया गया। इस दौरान दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में 550 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें 251बालक/252आम नागरिकों को लाभान्वित हुए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य भूमिका APC (lED) अनिल त्रिपाठी,शिक्षा समिति अध्यक्ष शंकर महतो, समाजसेवी अमित निषादराज, युवा खेल कल्याण विभाग विजय भार,लव द्विवेदी, श्री मति मीना कयशप,(CEO), डॉ दिलीप त्रिपाठी,(,BAC)अमित पांडे, मनोचिकित्सक,(MRC,,) विष्णु कुमार पटेल,पवन पाराशर, श्री मति अनीता जेरत्ना, अशोक झारिया, सीताराम विश्वकर्मा, देवेन्द्र परौहा,राम कुमार पटेल विजय द्विवेदी , संदीप कुमारी, विकास पांडे,साहिल पारदान,सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर सम्पन्न हुआ।