नाबालिग बालिका के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग सौंपा ज्ञापन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सारनी थाना अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद यह मामला जैसे ही पुलिस के पास पहुँचा सारणी पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जिसके साथ ही सामाजिक संगठनों के सामने यह आया वह इस मामले को लेकर काफी प्रदर्शन कर रहे हैं और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल सेंट्रल काउंसिल आफ हुमन राइट संगठन के द्वारा पाथाखेड़ा चौकी में इस मामले में नाबालिग बालिका के साथ हैवानियत करने वाले व्यक्ति को फांसी की सजा दिलाने को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी भारत जन संगठन के संस्थापक प्रकाश बिंझाड़े, जिलाध्यक्ष राधेश्याम बोरबन ने बताया कि सारणी थाना अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में 13 वर्ष से नाबालिग के साथ ग्राम के ही सुशील वर्मा ने दुष्कर्म कर उसे अधमरा छोड़कर दफन कर दिया, जिससे वह आज मौत और जिंदगी बीच अपनी लड़ाई लड़ रही है। ऐसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने वाले लोगों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में ज्ञापन देने संगठन से संस्थापक प्रकाश कुमार बिंझाडे, जिलाध्यक्ष राधे श्याम बोरबन, सुमन सिंह, तृप्ति सिंह, कैलाश भुमारकर, विनोद बिहारे, संदीप साहू, ललित इनवाती, अभय सिंह एवं माया नीरापुरे उपस्थित रहे।