बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
सारणी ब्लॉक कॉंग्रेस के सभी विंगस इंटक यूनियन किसान और कॉंग्रेस बढ़ती मंहगाई के विरोध में रैली निकालेगी। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे ने बताया कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार के किसान मजदूर और गरीबों की विरोधी सरकार है। बिजली बिल, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बेहताशा बढ़ती कीमत से हर क्षेत्र में महंगाई बढी है जिससे मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो रहा है। किसानों से बिजली के ज्यादा पैसे वसुले जा रहे हैं, समय पर बिल नहीं भरने पर घर का सामान (ट्रेक्टर, TV, मोटरसाइकिल आदि) सामान कुर्क कर किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। जो अत्यंत निन्द्नीय है। सरकार की इस नीतियों के विरोध किसानों के समर्थन में 4 फरवरी गुरुवार दोपहर 2.30 बजे के लगभग बाकुड़ बाजार चौक से रैली किसानों के समर्थन में निकाली जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी से किसानों के समर्थन में रैली सफल बनाने की अपील की है, और बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने सरकार को बाध्य करें।