सम्पूर्ण समाधान दिवस-सिराथू शिकायतों का समय से हो निस्तारण-जिलाधिकारी

 सम्पूर्ण समाधान दिवस-सिराथू शिकायतों का समय से हो निस्तारण-जिलाधिकारी

शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं


सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे कुल 186 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिसमंे 11 शिकायतों को मौके पर ही

किया गया निस्तारित

कौशाम्बी , शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सिराथू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के

अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों

का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य

नहीं होगी। उन्हांेेने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ त्वरित निस्तारण शासन की

सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं मंे से एक है, उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर

दिए जाने पर शिकायतकर्ता को बार-बार उसी शिकायत के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सम्पूर्ण समाधान

दिवस के अवसर पर कुल 186 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गयेे जिनमे से 11 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके

पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिये जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों

के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आज ही अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों

को प्राप्त करते हुए उनकों निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थी लक्ष्मण सोनकर पुत्र ओंकार निवासी ग्राम सरवनपुर परगना कड़ा के

द्वारा शिकायत की गयी कि गांव के ही दबंग व्यक्ति रोशन पुत्र गंगा प्रसाद द्वारा चकमार्ग में जबरन कब्जा करके

रास्ता को अवरूद्ध किया गया है जिससे आवागमन में समस्या उत्पन्न होने की शिकायत किये जाने पर

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सिराथू को जांच कराकर चकमार्ग पर से अवैध कब्जा को तत्काल हटवाये जाने का

निर्देश दिया है। प्रार्थी कृपाशंकर पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम सयांरा मीठेपुर के द्वारा उनके मोहल्ले में ठेकेदार से

बार-बार कहने के के उपरान्त भी विद्युत केबल की सप्लाई न होने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने

अधिशासी अभियंता विद्युत को जांच कर विद्युत केेबिल खिंचवाये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रार्थी

श्रीकेश पटेल पुत्र स्व0 असर्फी लाल निवासी ग्राम गनपा महेशपुर में गांव के दबंग व्यक्ति हरिश्चन्द्र पासी पुत्र काशी

पासी द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध करने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी

सिराथू को जांच कर अवैध अतिक्रमण को हटवाये जाने का निर्देश दिया है।

तहसील दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग, दिब्यांगजन कल्याण विभाग, समाज कल्याण

विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाये गये, जिसमें योजनाओं से संबंधित

लाभार्थियों के द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निस्तारित करने का निर्देश संबंधित

विभागों के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थियों के

आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया

है। इस अवसर पर मा0 विधायक सिराथू श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन

चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सिराथू श्री प्रखर उत्तम, तहसीलदार सिराथू सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के

अधिकारीगण उपस्थित रहे।