शहीद वनरक्षक स्वर्गीय श्री मदनलाल वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई
*शहीद वनरक्षक स्वर्गीय श्री मदनलाल वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई .*

       *कन्नौद के शहीद स्मारक पर नगर वासियों और शहीद भगत सिंह सामाजिक मंच के द्वारा बागली विकासखंड के वन विभाग के वनरक्षक स्वर्गीय श्री मदनलाल वर्मा को शहीद मानते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तियां जलाई गई और अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संस्था के अध्यक्ष अनिल नागर  ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री ब्रजमोहन जी धूत श्री वर्मा के बड़े भाई रतन लाल जी वर्मा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ विजय यादव राधेश्याम जाट कृष्णकांत मीणा नितिन सोनी सहित बड़ी संख्या में भगत सिंह सामाजिक मंच के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ब्रजमोहन जी धूत ने श्री वर्मा  को एक बलिदानी और कर्मवीर निरूपित  किया  । यह जानकारी  भगत सिंह सामाजिक मंच के रोशन नगर  ने दी,  संचालन पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने किया ।

कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत रिपोर्ट