ग्राम सचिवालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य, ग्राम स्तर पर लोगों को एक ही छत के नीचे मिले सरकारी सेवाओं का लाभ : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
उपायुक्त ने सग्गा गांव में 35 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम सचिवालय व 1 करोड़ रुपये की लागत से बने सम्राट पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, ग्रामीणों को दी बधाई।
करनाल 15 फरवरी( संजय भाटिया) प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ देने तथा छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पर जाने से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ग्राम सचिवालयों की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में गांव सग्गा में करीब 35 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम सचिवालय का सोमवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोकार्पण किया। इसी गांव में करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बने सम्राट पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया। इन दोनों विकास कार्यों के सम्पन्न होने पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से सुभाष राणा व दलबीर सिंह राणा ने उपायुक्त का पगड़ी पहनाकर व शॉल भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने ग्राम सचिवालय की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ देने की योजना बनाई थी, जिसके अंतर्गत गांव-गांव में ग्राम सचिवालय की स्थापना करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवालयों में एक मीटिंग हॉल, पटवार कक्ष, ग्राम सचिव का कक्ष बनाया गया है जिसमें अन्य प्रकार की सरकारी सेवाओं से जुड़ी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि ई-सेवा के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बिजली बिल, वोटिंग कार्ड आदि की सेवाएं मिलती हैं।
उपायुक्त ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे ग्राम सचिवालय के माध्यम से दी जा रही सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं, अगर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे इस विषय को संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के संज्ञान में लाएं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर नीलोखेड़ी के बीडीपीओ जगबीर दलाल, ब्लॉक समिति के चेयरमैन हुकुम सिंह राणा, सरपंच सुमन, गांव के मौजिज व्यक्ति नत्थू सिंह राणा, विक्रम राणा, जयमल, भीम सिंह, पूर्व सरपंच दलबीर सिंह राणा, भीड़ नड़ाना के सरपंच नरेन्द्र सिंह, नड़ाना के सरपंच सुनील कुमार, ग्राम सचिव विकास व जितेन्द्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
बॉक्स: आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सम्राट पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक भवन के निर्माण पर उपायुक्त ने की प्रसन्नता जाहिर।
उपायुक्त ने गांव सग्गा में करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बने सम्राट पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन के निर्माण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर इस तरह के भवनों का बनाना आवश्यक है ताकि हर वर्ग के व्यक्ति ऐसे संस्थानों में अपने सुख-दुख के कार्यों का आयोजन कर सकें। इस मौके पर गांव के मौजिज व्यक्ति सुभाष राणा ने कहा कि गांव में बने चौपाल या सामुदायिक केन्द्र भवन हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख के कार्यों के लिए बनाए जाते हैं। इस भवन में भी 36 बिरादरी के लोग सामाजिक कार्यों में इसका प्रयोग करके लाभ उठा सकेंगे।