अवैध शराब बनाने वाले के खिलाफ प्रशासन का चला हथोड़ा

 अवैध शराब बनाने वाले के खिलाफ प्रशासन का चला हथोड़ा





कन्नौद। वार्ड क्रमांक 10 में अवैध रूप से शराब बनाने नारायण पिता नर्मदा प्रसाद के मकान पर राजस्व विभाग नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान शराब बानने वाली हाथ भट्टी से नष्ट किया गया एवं जिस जगह पर माफिया द्वारा शराब बनाई जाती है उस मकान को तोड़कर सामान जप्त किया गया आरोपी नारायण पिता नर्मदा प्रसाद धारा 34/2 के अंतर्गत कई दिनों से जेल में बंद है


कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट