सरहद से सेवा देकर लौटे सैनिक का स्वयंसेवकों ने किया भव्य स्वागत।
सरहद से सेवा देकर लौटे सैनिक का स्वयंसेवकों ने किया भव्य स्वागत।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल 

3 जनवरी को प्रातः 8 बजे के लगभग सरहद से सेवा निवृत्त होकर लौटे सैनिक नितिन पवार के नगर में पहुंचे तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा उनका बैंड बाजे व फूलमाला ,पुष्पगुच्छ से मातृभूमि की सेवा करने वाले सैनिक नितिन का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैनिक नितिन पवार ने बताया कि उनकी पहली नियुक्ति जम्मू कश्मीर के कटरा में हुई थी इसके बाद उन्होंने कूपवाड़ा, कालूचक, देहरादून, एवं लद्दाख के लेह में अपनी सेवाएं दी है। साथ ही कहां की यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सीमा पर रहकर देश की सेवा का मौका प्राप्त हुआ। मैं आगे भी समाज और देश में सेवा कार्य के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। भारत माता की आरती की गयी एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पी एन बारंगे, दशरथ डांगे, आचार्य राजेंद्र प्रसाद तिवारी, मनीष धोटे, मुकेश सोनी रेवाशंकर मगरदे, राकेश सोनी प्रवीण सोनी , माधव विश्वकर्मा तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।