पं.दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट गुनौर का कुंवर प्रधुम्न सिंह लोधी द्वारा किया गया समापन
 जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
*पं.दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट गुनौर का कुंवर प्रधुम्न सिंह लोधी द्वारा किया गया समापन
*भाजपा नेत्री अमिता बागरी द्वारा करवाया जा रहा था भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट*
**पन्ना धाकड़ ने पवई एकादश को हराकर  ट्रॉफी को अपने कब्जे में किया* 
 *कई हजारों की संख्या में उमड़ती थी भीड़*
गुनौर -जी हा पन्ना जिले के  गुनौर विधानसभा मुख्यालय के गुनौर हायर सेकेंडरी स्कूल   खेल मैदान में 27 जनवरी  दिन बुधवार से  पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ बृजेंद्र प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया गया था।आज फाइनल मैच समापन के मुख्य अतिथि कुंवर प्रधुम्न सिंह लोधी  विधायक बड़ामलहरा, अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (कैबिनेट मंत्री दर्जा), द्वारा  भारत माता एवं पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर फूल अर्पित कर, खिलाड़ियों से परिचय लेकर आज के मैच का शुभारंभ किया। खेले गए रोमांचक मैच में पवई टीम  ने निर्धारित  20ऑवरों में 114 रन बनकर आलआउट हो गई, जवाबी पारी खेलने उतरी पन्ना  टीम के खिलाड़ीओ ने 115 रन बनाकर दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट की सीरीज को पन्ना टीम ने कप को अपने कब्जे में किया और आज पूरे मैच की कमेंट्री सौरभ  दुबे, सोनू पाठक  के द्वारा की जा रही थी कुंवर प्रधुम्न सिंह लोधी ने कहा कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। इसे बस निखारने की जरुरत है। युवा वर्ग पढ़ाई के साथ खेल में ध्यान दें। खेल में भी करियर बनाया जा सकता है। खेल कूद से मानसिक-शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें, हारने वाला ही भविष्य में जीत की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मेरी ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जायगी ।वहीं आज का मैन ऑफ द मैच अमीर बेग  को दिया गया  गुनौर के इस  मैदान मे  कई वर्षों से युवाओं के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा था लगातार दिन-प्रतिदिन क्रिकेट प्रेमियों की जनसंख्या बढ़ती जा रही थी वही आज कई हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमीओ की संख्या रही वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक भाजपा नेत्री अमिता बागरी जिला मंत्री महिला मोर्चा पन्ना ने कहा कि मेरे द्वारा अभी पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया है यदि आप लोगों का सहयोग रहा तो आगे भी होता रहेगा और   जैसा कि मेरा  प्रयास रहा है कि बुंदेलखंड में एक अच्छा क्रिकेट टूर्नामेंट हो सके इस को सफल बनाने के लिए बहुत ही योगदान दिया और हम चाहते हैं कि हमारे बुंदेलखंड से प्रतिभा और बच्चे निकले अच्छा अंतरराष्ट्रीय खेल में खेलें उसके लिए जितना प्रोत्साहित कर सकते हैं मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हू मैं आगे भी चाहूंगी की जिले मे  आने वाले टाइम में क्रिकेट क्लब हो जाए जो बच्चों को निशुल्क खेलने के लिए ट्रेनिंग हो सके कोच  हो सके हम लोग बात भी करेंगे खेल विभाग से, हमने टीमों में निशुल्क एंट्री रखी थी किसी से कोई प्रकार की फीस नहीं ली गई  जो यह मेरे द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया है ताकि गरीब घरों  से बच्चे भी बाहर निकल सके और अपना हुनर दिखा आज के मैच के अंपायर रहे अजय राजा, सागर रहे सकें परसोत्तम तिवारी, कटेहा जी, सोनू पाठक,  राजेंद्र चौबे,  आशु राजा, अजय राजा,  रितेश जैन, सतीश मिश्रा, कौशल दुबे, जीतेन्द्र रजक, अटल महाराज, चक्रेश जैन, गौरी राजा सरपंच बरसौभा ,कल्ले रैकवार, मंजू, अंकित, हिमांशु,   मौजूद थे।