निजीकरण के विरोध में पन्ना सहित सभी विद्युत वितरण केंद्रो के साथ गुनौर मैं भी हुआ एक दिवसीय कलम बंद विरोध प्रदर्शन हड़ताल।।

 पन्ना- से जिला ब्यूरो चीफ वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट-

निजीकरण के विरोध में पन्ना सहित सभी विद्युत वितरण केंद्रो के साथ गुनौर मैं भी हुआ एक दिवसीय कलम बंद विरोध प्रदर्शन हड़ताल।।


आज दिनांक 3 फरवरी 2021 को संपूर्ण मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कर्मचारी संघ के आवाहन पर जिला मुख्यालय पन्ना मैं विद्युत विभाग के मुख्य अधीक्षण अभियंता सुनील चावला के नेतृत्व में कलम बंद विरोध प्रदर्शन हड़ताल किया गया तो वहीं गुनौर में भी विद्युत वितरण केंद्र मैं कनिष्ठ अभियंता निलेश कुमार उईके के नेतृत्व में समस्त विद्युत कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल रख कर कलम बंद विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कार्यालय संबंधी समस्त कार्य प्रभावित रहे केवल प्रभावी रूप से आवश्यक कार्य हेतु व्यवस्थाएं और बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गई बाकी लगभग आज विद्युत कार्यालय संबंधित समस्त कामकाज कलम बंद विरोध प्रदर्शन के साथ बंद रखा गया।एवं विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ विद्युत कर्मचारियों द्वारा कुछ मांगे भी शासन से रखी गई जिनमें 1-प्रस्तावित विद्युत सुधार बिल 2021 एवं एसबीडी को तुरंत वापस लिया जाए।

2-राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश में बिजली विभाग का निजी करण नहीं किया जाए।

3-बिजली मामले में प्राइवेट लाइसेंस एवं फिजांयची को बंद किया जाए।

4-नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन  योजना बहाल की जाए।

5-संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के साथ-साथ आउटसोर्स कर्मचारियों  का संविलियन किया जाए।। आदि प्रमुख मांगे प्रमुख प्रमुखता से रही। कलम बंद हड़ताल विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कनिष्ठ अभियंता निलेश कुमार उईके, आर वी द्विवेदी वरिष्ठ लेखापाल एवं रामजी काछी लेखापाल श्रेणी- 3 लेखापाल, श्रीपत परोहा सहायक लाइनमैन, त्रिलोक सिंह लाइन हेल्पर, संतोष मीणा, अखिलेश बधानियां, देशपाल प्रजापति, प्रदीप सैनी ,मुकेश पाठक, प्रभु अहिरवार ,अजय त्रिपाठी, वासुदेव पांडे, राजेश कुमार शर्मा, जगनेश तिवारी, लाल बाबू बागरी, बाबूलाल ढीमर अंगद प्रसाद रजक, ध्रुव रैकवार एवं विद्युत रीडर संदीप तिवारी विक्की लखेरा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।।