सर्वधर्म समभाव समरसता मानवता जनहित में स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया,,ना हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे
कटनी नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में नदियों को निर्मल स्वच्छ धारा में लाने हेतु विशेष थीम् के तहत गाटरघाट में चलाया गया सफ़ाई अभियान में शामिल विभिन्न सामाजिक संगठनों का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया,
इस दौरान आयोजित विशेष थीम के साथ स्वच्छता का संदेश देने हेतु सेवाभावी सामाजिक समरसता मानवता जनहित में लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने एवं नदी घाटों में विशेष रूप से सफाई करने हेतु प्रेरित किया और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे संकल्प दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य भूमिका उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी, नोडल अधिकारी आदेश जैन, उपयंत्री पवन श्रीवास्तव,रवि हिनौते,, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम एल निगम,पी आरो अमित सोनी, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति जिला शहरी अध्यक्ष श्री मति आरती शुक्ला, समाजसेवी अमित निषादराज, नगर अध्यक्ष सुश्री शिल्पा कोरी
,,नगर अध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी,ओम साई वीजन, कटनी जिले की अग्रणी सामाजिक स्वयंसेवी संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी, चांडक चौक महाकाल सेवा समिति सहित सभी सम्मानित बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों सहित सभी पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में स्वच्छता जन-जागरूकता अभियान चलाया गया और नदी घाटों पर फैली हुई गंदियो को साफ स्वच्छ किया गया और उपस्थित सभी सदस्यों पदाधिकारियों एवं समाजसेवी श्री मति मंजूषा गौतम, प्रकाश द्विवेदी,शिवम मिश्रा, धनराज विश्वकर्मा,अमन जायसवाल, सहित सभी पदाधिकारियों को नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा स्वच्छता का दृढ़ संकल्प दिलाया गया।