प्रशासन करे शक्ति कारवाई, हो रही दुर्घटनाओ का जिम्मेदार कौन? -एड राकेश महाले

 प्रशासन करे शक्ति कारवाई, हो रही दुर्घटनाओ का जिम्मेदार कौन? -एड राकेश महाले 



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


आये  दिन भयावह रोड एक्सीडेंट लोगों हो रहे हादसे का शिकार सडकों पर बिना फिटनेस के दौड़ रही हैं ट्रेक्टर टाली, तेज रफ्तार, बिना लायसेंस के अनट्रेन डायवर, लगातार बैतूल जिले में दर्दनाक घटना हो रही है इसमें लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। एड राकेश महाले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन प्रशासन ध्यानाकर्षक करते कहा कि जिले में रेत, गिट्टी और गिट्टियों, गन्ने से भरे वोवर लोडिंग ट्रक, डम्पर, ट्रेक्टर बे रोक टोक अन्धाधुन्ध 

रफ्तार से लोगों के जान हाथ पड रहा है।  वहीं ऐसे लोगों गाड़ियों पर नहीं ब्रिक लाईट होते हैं न ही रेडिय लगे होते हैं, न ही नंबर प्लेट लग होती है। महाले ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध रूप शासन की मौन सहमति से अवैध परिवहन चाहे वह आमला सारनी मार्ग हो चाहे वह बैतूल जिले के अन्य क्षेत्रों में अभी दो दिनो पुर्व ही मुलताई की घटना वही आमला कि घटना जिसमें गन्ने से भरे ओवर लोडिंग ट्रेक्टर ट्राली मे एक परिवार के तीनों भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हर रविवार शाम चार बजे से बैतूल चिखलार के पास फिर तेज अनियंत्रित ट्रेक्टर के चपेट में आने वाले शोभापुर कालोनी ही सोलंकी परिवार दिवंगत ओम प्रकार सोलंकी बगडोना के शासकीय महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक और पत्नी वह शासकीय कर्मचारी थे दोनों पति-पत्नी के दर्दनाक घटना में मौत हो गई। पहली बार इस तरह की घटना से आम जनता के दुख और रोष है। महाले ने मांग की है कि शासन प्रशासन वह यातायात नियमों का पालन शक्ति से कराये व घटना वाले जगहों को चिन्हित करे अवैध परिवर्तन पर रोक लगाकर सक्त कारवाई करें।