प्रेम की परिपूर्णता से यह पंडाल महक रहा है देवी हेमलता शास्त्री

प्रेम की परिपूर्णता से यह पंडाल महक रहा है देवी हेमलता शास्त्री 


इटारसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वात्सल की प्रतिमूर्ति देवी हेमलता शास्त्री जी के इटारसी के वृंदावन गार्डन में जसवीर सिंह छाबड़ा परिवार  भक्तों  के भाव और प्रेम की परिपूर्णता से यह पंडाल महक रहा है मैं धन्यवाद करती हूं कि छाबड़ा परिवार ने बांके बिहारी को इटारसी में ही ले आए हैं, प्रेम और भाव सरलता लाता है, साक्षात कृष्ण के रूप में यहां भागवत विराजमान है, भक्त भी धन्यवाद के पात्र हैं मातृशक्ति भी धन्यवाद की  पात्र है कथा सबकी होती है, और सब के लिए श्रोताओं का भाव जुड़ा होता है सारा महत्व आपका है मैंने इटारसी में कदम रखा पुष्प के समान खिलता हुआ चेहरा देखकर आनंद हर्ष हुआ, इस सात दिवसीय कथा मैं प्रभु की कृपा हो आपके ऊपर संगीत के द्वारा शब्दों के द्वारा वाणी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण से जुड़ने के लिए अपने भीतर के प्रकाश को जानने के लिए सागर सहित हमारे अंधकार को प्रकाश की ओर ले जाने के लिए मैं वक्ता के रूप में दिखाई दे रही हूं जो कुछ भी बोल रही हूं ठाकुर जी ही बोल रहे हैं, करने और कराने वाला परमात्मा है,अच्छे शब्द अपनी जीवा से कह सकें यह कोई पुण्य कर्म है। नारायण सेवा संस्थान के सहायतार्थ समर्पित भगवत कथा का आयोजन किया गया देवी जी की अमृतवाणी के माध्यम से हजारों भक्त जनों ने आज कथा का श्रवण पान किया कथा के प्रथम दिवस पर श्रीमद् भागवत जी के महत्व की चर्चा के साथ देवी जी ने बताया की कथा में हम अपने आसन को मजबूत करें 7 दिन 1 आसन में बैठकर राजा परीक्षित की तरह भगवान की भक्ति को प्राप्त करें साथ ही देवी जी ने बताया किस प्रकार संत के आशीर्वाद भक्त गोकर्ण जैसे जन्म लेकर अपने भाई धुंधकारी को श्रीमद भगवत कथा का ज्ञान कराते हैं, जिस ज्ञान के प्राप्त करते ही उनकी मुक्ति हो जाती है जो मुक्ति गयाजी में पिंडदान करने से नहीं मिलती वह मुक्ति श्रीमद भगवत कथा श्रवण मात्र करने से प्राप्त होती है साथ ही देवी जी ने इटारसी के अजमान परिवार और समस्त सोता गणों का धन्यवाद किया इटारसी में वृंदावन बांके बिहारी यहां पधारे हैं 7 दिन भागवत कथा का आनंद सभी इटारसी वासी भक्त जनों को प्राप्त हो ऐसा व्यासपीठ से आग्रह किया गया।

मनमोहन यादव इटारसी