शिकोहाबाद की खबरे
मामला शिकोहाबाद नगर के मेला बाले बाग का है जहाँ सपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री रामगोपाल यादव जी का सपा के कार्यकरताओ ने किया स्वागत और की जमके नारे बाज़ी की रामगोपाल यादव जी आज शिकोहाबाद के मेला वाले बाग पर अपने निजी कार्य से आना हुआ था सपा कार्यकरताओ को पता लगने पर भीड़ जमा होगयी और अक्षय यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह जिंदाबाद रामगोपाल यादव जिंदाबाद और सपा सरकार जिंदाबाद के नारों से मेला वाला बाग गूंज उठा
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद