गोचर व औरण भूमि में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सौंपा ज्ञापन
*गोचर व औरण भूमि में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सौंपा ज्ञापन।*

भिंयाड़ 

शिव उपखंड के ग्राम पंचायत भिंयाड़ में गोचर व ओरण की हजारो बीघा भूमि में हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिव उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

उपखंड के ग्राम भिंयाड़ में ओरण गोचर भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर के ग्रामीणों ने कार्रवाई को लेकर के उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भिंयाड़ में हजारो बीघा सरकारी औरण व गोचर भूमि में गांव के दबंग भूमाफियों ने कब्जा कर अतिक्रमण करवाकर के अवैध रूप से पत्थर की पट्टीया व मकान चारदीवारी  का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन वास्तव में हजारो बीघा ओरण व गौचर भूमि है और खसरा नंबर 591, 578, 418, 725 व 301 की संपूर्ण भूमि अतिक्रमण की भेंट चढ गई। इसको लेकर शुक्रवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने शिव उपखंड अधिकारी के समक्ष पैश होकर बताया की लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य भूराराम गोदारा,  जगमालराम, जालमसिंह राठौड़, पुखराज, जोगाराम, हेराजराम, नारणाराम, हरिश सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट