कलेक्टेड परिसर होश्ंागाबाद में आवेदक कामेश सिंह राजपूत सत्य सांई कम्प्यूटर फोटो कापी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विगत दो तीन वर्षो से जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र होश्ंागाबाद में विगत 2016-17 में फोटो कापी मशीन,प्रिन्टर एवं अन्य उपकरण सुधार कार्य किया था । जिसके एवज में मैने विभाग को बिल प्रस्तुत किये थे। मगर आज दिनाॅक 16.02.2021 तक मुझे मेरा भुगतान प्राप्त नही हुआ है।
इनके द्वारा बार सी एम हेल्प लाईन लगाई गई मगर उन्हे बिना निराकरण हुये विभाग द्वारा बंद करा दिया जाता है। प्रार्थी बार बार विभाग के उच्च अधिकारीयो एवं बाबूओ से संपर्क किया जाता है वहाॅ पदस्थ अधिकारी कमीश्न या फिर बजट का बहाना बनाते हुये भुगतान नही कर रहे है। मेरे द्वारा कई बार सी एम हेल्प लाईन पर शिकायत की गई मगर हर बार बिना निराकरण के सी एम हेल्प लाईन बंद कर दी जाती है आखिर विभाग द्वारा सी एम हेल्प लाईन के मजाक क्यो बनाया जा रहा है। इस संबंध में आज प्रार्थी कलेक्टर परिसर में अपनी शिकायत को लेकर एक आवेदन दिया ।
श्राीमान उक्त विभाग के कर्मचारीयो के द्वारा लगाई गई सीएम हेल्प लाईन बिना किसी निराकरण के बार बार बंद करा दी जाती है और हमे मौखिक धमकी दी जाती है कि अब सी एम हेल्प लाईन लाई को एक रूपया भी नही देगे।
श्राीमान प्रार्थी का लंबे समय से अत्याधिक पैसा उलझने के कारण प्रार्थी की व्यापारिक स्थिति खराब हो रही है।
श्राीमान से प्रार्थना है कि उक्त विभाग को आदेशित करे ताकि प्रार्थी का पैसा मिल सके। सीएम हेल्प लाईन में लगाये गई शिकायत की कापी संलग्न है। आखिर कब तक अधिकारी अपने मन मर्जी करते रहेगे और सीएम हेल्प लाईन का मजाक बनाते रहेगे।
योगेश ंिसह राजपूत की रिपोर्ट