जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा रेलवे संबंधी निर्माण कार्यों व जनहित के विषयों पर चर्चा की गई
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा रेलवे संबंधी निर्माण कार्यों व जनहित के विषयों पर चर्चा की गई
इटारसी 5 फरवरी को सर्किट हाउस होशंगाबाद में जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की गई बैठक में विधायक होशंगाबाद डॉ सीताशरण शर्मा विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा एवं कलेक्टर श्री धनंजय सिंह  डीआरएम रेलवे श्री उदय बोरवणकर के साथ जिले में चल रहे रेलवे संबंधी निर्माण कार्य एवं उनसे जुड़े जनहित के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह उपस्थित रहे विधायक डॉ शर्मा ने  बालागंज होशंगाबाद में बसे नागरिकों को हटाने के लिए रेल्वे द्वारा दिए गए सूचना पत्र पर उक्त क्षेत्र में बसे नागरिकों को हटाने से पूर्व राजस्व अभिलेख एवं रेल्वे के अभिलेखों की सूची जांच के बाद ही सूचना पत्र जारी कर विस्थापन किए जाने की बात कही इसी तरह इटारसी रेल्वे स्थित माल गोदाम का पवारखेड़ा में प्रस्तावित विस्थापन शीघ्र किए जाने तथा ग्राम सोना सावरी स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण  संबंधी विषयों पर पत्र के माध्यम से अवगत कराया। विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा ने सिवनी मालवा बानापुरा क्षेत्र अंतर्गत एलसी नंबर 218 पर रेल्वे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज निर्माण किए जाने की मांग की जिस पर डीआरएम रेलवे द्वारा यथा उचित आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही कलेक्टर श्री सिंह द्वारा डीआरएम श्री बोरवणकर को रसूलिया ओवरब्रिज निर्माण कार्य में देरी से यातायात पर पड़ने वाले दबाव के कारण आम जनों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही रेलवे के पॉइंट जहां पर अनुपयोगी हाइट गेज बैरियर आदि के कारण यातायात एवं निर्माण कार्य बाधित होता है इस संबंध में भी जानकारी दी गई जिस पर डीआरएम श्री बोरवणकर द्वारा रेलवे एवं ब्रिज कारपोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर निर्माण कार्यो में गति लाए जाने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए।
 मनमोहन यादव इटारसी