आबादी सर्वे कार्य का आरआई पथोरिया ने किया स्थल निरीक्षण
            हंडिया ग्रामीण भू-स्वामित्व योजना अंतर्गत तहसील क्षेत्र हंडिया में चल रहे आबादी सर्वे कार्य का गुरुवार हंडिया आरआई संतोष पथोरिया ग्राम हंडिया में  ड्रोन सर्वे के पूर्व के कार्य जिसमें घर-घर जाकर आबादी भूमि में स्थित मकानों के चतुर्थ सीमा नापकर बुकलेट तैयार करने जिसमें स्वामित्व रखने वाले का व्यक्ति का नाम,पिता/पति का नाम,जाति,आधार कार्ड,समग्र आईडी,मोबाइल नंबर व चतुर्थ सीमा के साथ ही  मकान/प्लाट की का झेत्रफल टेप से नापकर लिखकर बुकलेट तैयार करने के कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस बुकलेट के तैयार होने से आबादी सर्वे कार्य में अधिकार अभिलेख तैयार करने में मदद मिलती है। कोरोना कॉल में ग्राम हंडिया में कई बार,कई जगह कन्सरन्तमेंट झेत्र होने से उक्त कार्य अधूरा रहने से अब तेजी से कार्य सम्पन्न किया जा रहा है। पथोरिया ने उक्त सर्वे टीम को कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। सर्वे टीम में ग्राम पटवारी रमेश नाग,पंचायत सचिव जगन्नाथ मीणा,सह सचिव नर्मदा प्रसाद धानवे,ग्राम कोटवार भरत चौरसिया गणपति लाल तंवर आदि मौजूद रहे।