शहीदों की स्मृति में रखा गया मौन
होशंगाबाद. शहीद दिवस 30 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय होशंगाबाद में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की उपस्थिति में कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा ,डिप्टी कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी,प्रबंधक ई गवर्नेंस श्री संदीप चौरसिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।