बाबा मठारदेव मंदिर में दान के पैसों का राजस्व विभाग की उपस्थित में हुई गिनती।

बाबा मठारदेव मंदिर में दान के पैसों का राजस्व विभाग की उपस्थित में हुई गिनती।



रशीद और दानपेटियों से कुल 6,26,622 रुपए  दान में आए।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


27 जनवरी को श्री मठारदेव बाबा मंदिर में राजस्व विभाग की उपस्थित श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा तहसीलदार घोड़ाडोंगरी एवं राजस्व निरीक्षक एमआर गायकवाड़, आशिक अली, राजस्व निरीक्षक सारनी हरिओम चौरे पटवारी, नीतू विश्वकर्मा पटवारी, श्रीमती मनीषा पवार पटवारी, सुनीता परते पटवारी, भारती सरयाम पटवारी एवं समिति के पदाधिकारी ओएस राजपूत, सचिव अमरीश सिंह रघुवंशी, सहसचिव आरपी द्विवेदी  कोषाध्यक्ष, प्यारेलाल लोखंडे सदस्य, चंद्रशेखर बडगुजर सदस्य, प्रवीण सोनी, राजा सोनी, विशाल फोफसे, धर्मराज चंदेल, मोहित वागदरे, राहुल कापसे, अजय मौरे, मनोज डोंगरे, हितेन ठाकुर, संजय साबले, सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। संयुक्त तत्वाधान में शिखर मंदिर दानपेटी तलहटी मंदिर दानपेटी  की गिनती शुरू की गई प्राप्त का विवरण इस प्रकार है।


रसीदो से प्राप्त राशि 4,41,700 रुपए, गुप्त दान राशि 12,114 रुपए, तलहटी मंदिर दानपेटी 122,135 रुपए, शिखर मंदिर दानपेटी 50673 रुपए,

कुल राशि 6,26,622 रुपए प्राप्त हुए। जो कि समिति को बैंक में जमा हेतु सौंपी गई।