तेज रफ्तार बोलेरो पलटी एक की मौत।
भिंयाड़
जानकारी के अनुसार लगों की ढाणी के पास अनियंत्रित बोलेरो पलटी जिसमें कुल 3 लोग सवार थे एक की मौके पर मौत दो घायल। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंयाड़ लाया गया। गाड़ी पवन ऊर्जा पंखों की कम्पनी में लगी हुई हैं। मृतक देवीसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपुरोहित निवासी बिस्सू, घायल चुतराराम सारण निवासी काशमीर, हरदानराम पुत्र जोगाराम निवासी बुढातला, तीनों व्यक्ति कंपनी में कार्यरत थे। मृतक का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंयाड़ में रखवाया गया हैं। मृतक के परिजन भिंयाड़ अस्पताल पहुंच गए हैं व कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शव उठाने से किया इनकार।
शिव थाना क्षेत्र के भिंयाड़ लंगो की ढाणी रोड़ हादसे का मामला।
भिंयाड़ पुलिस पहुंची मौके पर।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट