कौशाम्बी की खबरें
कुए में गिरी मासूम की जान बचाकर मानवता की मिसाल कायम किया टेवा चौकी प्रभारी इन्द्रकांत यादव।
वैसे पुलिस वालों की जनता की रक्षा करना उनका फर्ज बनता है।लेकिन कुछ ऐसे भी कार्य है जिन्हें जनता को बताना जरूरी होता है।
अच्छे कार्यो के लिए सदैव मैदान में कूदने वाले टेवा चौकी प्रभारी उ0 नि0 इन्द्रकांत यादव ने कुए में गिरी मासूम बच्ची का जान बचाकर मानवता की मिसाल कायम किया है।
बताते चले कि कौशाम्बी कलेक्टरेट के पीछे घना का पुरवा गाव है।बबुरा गाव निवासिनी रंजना अपने दो वर्षीय मासूम बच्ची को लेकर घना का पुरवा कलेक्टरेट के पीछे घास काटने के लिये गई थी।वही पर एक कुआ है।मासूम बच्ची कुए में गिरजाति है और कुए में सरिया लगा होने के कारण मासूम के कपड़े सरिया में फसने के कारण बच्ची लटक जाती है।
ग्रामीणों की जब नजर पड़ती है तो चौकी प्रभारी को सूचना मिलती है।जिसपर तत्काल चौकी प्रभारी अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुचते है।और ग्रामीणों के मदद से मासूम बच्ची की जान बचाई।
इतना ही नही चौकी प्रभारी ने बच्ची के फटे हुए कपड़े को बदल कर नए कड़े मंगवाया और बच्ची को पहनाए।प्रचार और प्रसार के माध्यम से मासूम बच्ची को माता रंजना और पिता राकेश पटेल के सुपुर्द किया गया।
बच्ची को पाकर माता पिता ने चौकी प्रभारी और स्टाफ को धन्यवाद दिया।औऱ क्षेत्र के जनता ने चौकी प्रभारी की खूब तारीफ किया।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट