बाड़मेर के पास अनियंत्रित बोलेरो पल्टी।

 बाड़मेर के पास अनियंत्रित बोलेरो पल्टी।



 राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर जालीपा के पास  शिव से बाड़मेर जा रही बोलेरो 

नम्बर RJ.04.TA.5419

के आगे अचानक बाइक सवार आ गया जिसको बचाने के कारण बोलेरो पल्ट गई।  जानकारी के अनुसार  बोलेरो में कुल पांच सवार थे। घायल रमेश बागड़वा निवासी रातड़ी,  हनुमानराम निवासी भियाड़, हरजीराम, चेतनराम, जहूदेवी   निवासी चवा गाड़ी में सवार थे। जिनको 108 एंबुलेंस उपचार के लिए बाड़मेर के जिला चिकित्सालय लाया गया।


शिव बाड़मेर से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट