गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर करेंगी ध्वजारोहण

 गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर करेंगी ध्वजारोहण


कलेक्टर श्री सिंह ने किया आयोजन की रिहर्सल का निरीक्षण
होशंगाबाद , गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की रिहर्सल का रविवार को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, मध्य प्रदेश गान, संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा  परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर से परिचय आदि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने अधिकारियों को समारोह से संबंधित समस्त इंतजामों को सुव्यवस्थित तरीके से  करने के निर्देश दिए गए।
पर्यटन एवं  संस्कृति  मंत्री सुश्री उषा ठाकुर करेंगी ध्वजारोह
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री म प्र शासन  सुश्री उषा ठाकुर होंगी। वे प्रात: 9 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी एवं परेड की सलामी लेंगी। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों से संबंधित झांकियां भी निकाली जाएंगीं।