विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करने के साथ-साथ वालीबाल टूर्नामेंट का समापन छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का समापन किया
. .
रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट. . .
आज दिनांक 29 एक 2021 को ग्राम रघुनाथ नगर में मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तहसील रघुनाथ नगर में यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया मुख्य अतिथि श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर श्री अशोक कुमार जयसवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रघुनाथ नगर
एवं मंत्री प्रतिनिधि का स्वागत रघुनाथ नगर पंचायत के सभी पंच एवं सरपंच श्री विष्णु बिहारी सिंह अनिल कुमार जयसवाल जनपद सदस्य द्वारा पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया जिसमें बगई नार सेना डंडा टीम द्वारा नित्य कर उनका स्वागत किया अंत में मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा मांजर बजाकर अभिवादन स्वीकार किया आज इस शासन के सुशासन से क्षेत्र की सभी जनता खुश एवं समृद्ध है रघुनाथ नगर पंचायत और आसपास क्षेत्रों में मंत्री जी द्वारा विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया क्षेत्र में पर्याप्त काम चल रहे हैं काम की अभी कोई कमी नहीं है रघुनाथ और पंचायत में सरपंच बिश्नोई बिहारी सिंह जनपद सदस्य श्री अनिल जायसवाल द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर और सभी पंचों के आपसी सहमति से रघुनाथ नगर में विभिन्न कार्य चल रहे हैं आज अगर हमारा ब्लॉक आगे की ओर बढ़ रहा है उसमें हमारी स्थानीय नेता श्री अशोक कुमार जयसवाल मंत्री प्रतिनिधि का बहुत बड़ा योगदान है जो मंत्री के अनुपस्थिति में समय-समय पर क्षेत्र में आकर हमारे बीच क्षेत्र की समस्याओं की सुनवाई करते हैं और उसका निराकरण भी करते हैं और विभिन्न कार्य में हमेशा ही क्षेत्र की जनता का सहयोग करते रहते हैं क्षेत्र की जनता उन से यही अपेक्षा करती है क्षेत्र की युवा नेता श्री अनिल जयसवाल जनपद सदस्य द्वारा भी क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री तक पहुंचाने में सभी का सहयोग करते हैं उनका भी योगदान हमारे लिए आशीर्वाद के बराबर है इसी कड़ी में फाइनल मैच चाँचर और तियारा दोनों मध्य प्रदेश की टीमों द्वारा खेला गया जिसमें चाँचर टीम विजय हुई विजई टीम को मंत्री जी द्वारा अपने हाथों से ₹11000 तथा ट्राफी दिए विजेता टीम को 5000 और ट्राफी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि श्री अशोक जयसवाल मंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद तिवारी अनिल जयसवाल विष्णु सिंह सरपंच हरिहर यादव अभय जायसवाल बजरंग जैन मेवा लाल जयसवाल नंदलाल श्याम ले गीता सुन पाकर जिग्नेश पंथ जयप्रकाश जयसवाल दिलीप जायसवाल आदि युवा जागृति क्लब जो कि हर वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन करती है इसमें श्री दिलीप जायसवाल सुनील जायसवाल विनोद पंथ राजेश जयसवाल रमेश पुर कनी लाल जयसवाल दुर्गेश पंडित लाल विजय सिंह राजू जायसवाल उदित पंत मुकेश पंच आदि सदस्यों का योगदान रहता है