केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन


-
बालाघाट 
 
     केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय एवं सादगीपूर्ण ढंग से किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. के. जैन ने तिरंगा फहराया और  विद्यालय के सभी सदस्यों ने जन गण मन राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी दी।

     विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर देश भक्ति  गीतों की सामूहिक प्रस्तुति द्वारा  देश का गौरव  गान किया।  विद्यालय के शिक्षक श्री पवन विश्वकर्मा द्वारा अपने भाषण के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महत्ता व प्रजातंत्र के सच्चे अर्थ पर प्रकाश डालते हुए देश में हो रहे विकास हेतु जन-जन का आह्वान किया गया। कक्षा तीन की नन्ही बालिका शुभि राहंगडाले ने "तेरी मिट्टी में मिल जाँवा" गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। श्रीमती दीपशिखा जैन मेडम ने '''' ए मेरे वतन के लोगों'''' गीत के सुमधुर गायन  के माध्यम से हमारे देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

     मुख्य अतिथि के उद्बोधन स्वरूप विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.के.जैन ने वर्तमान कोरोना काल में शिक्षकों के योगदान की सराहना की। "आत्मनिर्भर भारत" की दिशा में हर क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदमों व समकालीन मुद्दों जैसे नारी सशक्तिकरण, प्रदूषण, स्वच्छता, नयी शिक्षा नीति पर विशद रुप से चर्चा की।

     कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति हेतु विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री हरीश फुंडे ने अपना मूल्यवान योगदान दिया।श्री घनश्याम साहू ने कुशल संचालन करते हुए समारोह को यादगार बना दिया।श्रीमती  वीणा बागड़े ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर के अविस्मरणीय योगदान पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी का आभार ज्ञापित किया। इस समारोह में विद्यालय के शिक्षक श्री रितेश अग्रवाल के माताजी एवं पिताजी श्री विनोद अग्रवाल एवं श्रीमती ललता अग्रवाल, विद्यालय के पूर्व शिक्षक श्री एस.के. गजभिए की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने अपनी उपस्थिति देकर एक बुजुर्ग नागरिक की गणतंत्र के प्रति  सजगता प्रकट की।