बलंगी ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य में गमन किए गए 63 लाख फर्जी तरीके से आहरण करने के अपराध मे जनपद पंचायत सीईओ द्वारा चौकी बलंगी थाना रघुनाथ नगर में शिकायत की गई थी जिसमें सचिव सीमा जसवाल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है घटना के समय से ही सरपंच मीना पंडों फ़रार थी मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वह घर में है मौका देख बनेगी पुलिस द्वारा उसके घर में दबिश देकर 2211 2021 को उसके घर से गिरफ्तार किया जिसमें अपराध क्रमांक 63 ऑब्लिक 20 धारा 409 420 467 468 471 34 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अंबिकापुर जेल भेजा गया इस कार्यवाही में बलंगी चौकी प्रभारी अमित गुप्ता आरक्षक अभिषेक पटेल संजय सिंह सलीम रोशन शिव महिला आरक्षक गीता तिर्की और संगीता शामिल रहे
3 माह से फरार आरोपी सरपंच गिरफ्तार
राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट. . 3 माह से फरार आरोपी सरपंच गिरफ्तार.