विधायक पिपरिया की स्वेच्छानुदान निधि से 22 लोगो को

 विधायक पिपरिया की स्वेच्छानुदान निधि से 22 लोगो को


73 हजार 500 रूपए की आर्थिक मदद

होशंगाबाद, विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर पिपरिया एवं बनखेड़ी के 22 लोगों को कुल 73 हजार 500 रूपए की  आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पिपरिया अंतर्गत ग्राम पुनौर के भगवानदासप्रकाश ठाकुरग्राम सर्रा के रेवारामपिपरिया के वीरेश पटवाअशोक कुमार जैनकलाबाई कतिया एवं राजेश नागवंशी को 5-5 हजार रूपएमटकुली की कविता धुर्वेसुमन को 4-4 हजार रूपएग्राम  बम्होरीकलां की मुस्कानग्राम सिलारी की रोशनी बंशकाररीता वंशकारग्राम हथवास की राधिका प्रजापतिग्राम झील की लक्ष्मीग्राम झिरिया की सोनम ठाकुरपिपरिया की शिवानीबिन्दु महलवंशीअंजली राजपूतशीतल सोनी को 2-2 हजार रूपए तहसील बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम तिंदवाड़ा के कलीराम हरिजन को 5 हजार रूपए एवं ग्राम सुरेलारंधीर की मीनू शुक्ला को 4 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।