सुरवाही से 72 हजार 250 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त |
- |
बालाघाट | 08-नवम्बर |
अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08 नवंबर 2020 को जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर सूचना पर आज छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम सुरवाही मे नाला किनारे अलग अलग स्थानो से लगभग 1000 किलो महुआ लाहन तथा लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया । मौका पर आरोपी नही मिलने पंर सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन नष्ट किया । इस प्रकरण में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क च के तहत तीन प्रकरण पँजीबद्ध किये गये हैं । जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 70 हजार रुपए तथा जप्त कच्ची शराब की कीमत 2250 रुपये है । इस कार्यवाही मे एस. डी. सूर्यवँशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी तथा हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक शँकर लाल बर्मन छिद्दी लाल झारिया लखन चौधरी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे । |
सुरवाही से 72 हजार 250 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त