नापतोल विभाग के कार्यालय में अधिकारी व निरीक्षक की मनमर्जी से वर्षो से लटका है ताला

 नापतोल विभाग के कार्यालय में अधिकारी व निरीक्षक की मनमर्जी से वर्षो से लटका है ताला



 एस डी एम एवं तहसीलदार के कार्यालय परिसर में नापतोल विभाग का कार्यालय कबाड़ खाने की शक्ल में हो गया तब्दील



कन्नौद: देवास अंचल के नापतोल विभाग की गतिविधियां शायद ही कभी धरातल पर दिखी हो। दुकानों की नापतोल से लेकर बांट  इलेक्ट्रॉनिक कांटे की प्रमाणिकता का सत्यापन महज कागजी रह गए हैं। देवास अंचल में शायद ही नापतोल विभाग की ऐसी कोई कार्यवाही हो जो लोगों के जेहन में हो। नियम कायदों की आड़ में नैतिकता ताक पर रखकर  मुख्यालय नापतोल विभाग कन्नौद के अंतर्गत करनावद चापड़ा हाटपिपलिया नेवरी बागली उदयनगर पुंजापुरा कांटाफोड़ पानीगांव कन्नौद सतवास नेमावर हरणगांव की नापतोल विभाग की जिम्मेदारी नियमों के विरुद्ध विभाग के लापरवाही के चलते निरीक्षक और बाबू की मनमर्जी से देवास से निभाई जा रही है यह कहा जा सकता है कि ऊंट पर बैठ कर बकरी चराने जैसी बात का चरितार्थ करती है।

कन्नौद नापतोल विभाग के कार्यालय की  जिम्मेदार तत्कालिक नापतोल निरीक्षक संगीता भंवर एवं नापतोल विभाग के बाबू महेश मालवीय को नापतोल विभाग कन्नौद में नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन इन्होंने विगत वर्षों से नापतोल विभाग कार्यालय मैं ताला लटका दिया गया है। पूरे कार्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कन्नौद नापतोल विभाग के अंतर्गत बीस लाख रुपए के लगभग का राजस्व की आय होती है जिसके लिए शासन ने ऐसे लापरवाह निरीक्षक व बाबू की नियुक्ति की गई थी फिलहाल तत्कालिक निरीक्षक संगीता भंवर व बाबू महेश मालवीय व जिम्मेदार संबंधित अधिकारी पर कन्नौद की भौतिक जांच कर इनके विरुद्ध बड़ी विभागीय कार्यवाही की मांग की जा रही है। हूं। आज कन्नौद में पहला दिन है । सोमवार दिनांक 23 नवंबर 2020 को एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे के निर्देशन में कन्नौद शिवम रेस्टोरेंट व डीएनएफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ग्राम कोठड़ा  में तहसीलदार नागेश्वर पनिका व खाद्य अधिकारी वैशाली सिंह के साथ संयुक्त कार्यवाही के दौरान दोनों फर्म के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान नापतोल विभाग अधिनियम 2009 की धारा 24 /3 3 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की गई है। कन्नौद नापतोल विभाग कार्यालय की दुर्दशा के बारे में तत्कालिक निरीक्षक रेखा भंवर ही जानकारी दे पाएगी। महेश मालवीय नापतोल विभाग के बाबू के पद नियुक्त है उन्हीं की जवाबदारी है कार्यालय खोलने और बंद करने की। कन्नौद कार्यालय खुला ही नहीं तो इनकी उपस्थिति के  रजिस्टर कन्नौद में होने का सवाल ही नहीं!नापतोल विभाग की दुर्दशा को लेकर पंचनामा बनाने का मुझे अधिकार नहीं है।


कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट