टीकाकरण टैगिंग एवं स्वास्थ्य कार्ड भरकर ऑनलाईन फीडिंग प्रारंभ
टीकाकरण टैगिंग एवं स्वास्थ्य कार्ड भरकर ऑनलाईन फीडिंग प्रारंभ
-
पन्ना | 01-अगस्त


 

 


     उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम 15 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत एफएमडी टीकाकरण जिले के 5 लाख 62 हजार गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं में मात्र 45 दिनों में टीकाकरण टैगिंग एवं स्वास्थ्य कार्ड भरकर ऑनलाईन फीडिंग करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही एक अगस्त से नेशनवाइड आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन प्रोग्राम दो भी चालू किया जा चुका है जिसमें 50 हजार कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है दोनों कार्यक्रम साथ साथ चलाए जा रहे है।
    इन कार्यक्रमों का शुभारंभ पन्ना विकासखण्ड के ग्राम सिमरी से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह के द्वारा पशुपालक किसान को स्वास्थ्य कार्ड वितरित कराकर किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य कार्ड बांटते हुए पशुपालक किसानों से कहा कि पशुओं का टीकाकरण करवाएं, नस्ल सुधार के लिए गर्वाधान एवं किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं।