श्री राम मंदिर के भूमि पूजन पर- रघुकुल युवा संगठन मनाएगा दीपावली

होशंगाबाद- , सिवनी मालवा में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में 5 अगस्त को हर्षोल्लास का अवसर रहेगा सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद भगवान प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार को होने जा रहा है रघुकुल युवा संगठन एवं समस्त रघुवंशी समाज ने सभी समाजसेवी बंधुओं से विशेष आग्रह किया है कि प्रमुख रूप से प्रत्येक गांव शहर के प्रत्येक वार्ड रघुवंशी समाज के प्रत्येक घर पर हम सबको मिलकर श्री राम मंदिर भूमि पूजन महोत्सव मनाना है कोरोना के संकट को दृष्टिगत रखते हुए हमें सावधानी भी बरतनी है कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस मास्क तथा 2 गज की दूरी का पालन भी करना है अपने अपने घरों पर रहकर सुबह घर के सामने गाय के गोबर से लिप कर घर के दरवाजे पर तोरण अवश्य बांधे अपने अपने घरों पर भगवा ध्वज जिस पर जय श्री राम लिखा हो अवश्य लगावे घरों पर रहकर राम दरबार की फोटो रखकर राम जी की आरती प्रभु की आराधना अवश्य करें शाम के समय अपने घरों के सामने दीपक लगाकर अपने अपने परिवार के साथ अपने साथियों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएं अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की मधुर बेला निकट आ गई है इसे लेकर देश के लाखों परिवारों ने जो संकल्प लिया था जो सपने सजाए थे वह साकार होता दिख रहा है भगवान श्री राम के वंशज कहे जाने वाले रघुवंशी समाज के लाखों लोग देश के विभिन्न प्रांतों में निवास करते हैं खासकर मध्यप्रदेश के करीब 28 जिले महाराष्ट्र के 5 गुजरात के चार एवं महाराष्ट्र के 4 जिलों में रघुवंशी समाज की आबादी काफी संख्या में बताई जा रही है।                        प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट