शहर में कई जगह तो स्ट्रीट लाइट की खराबी से अंधेरा रहता है

होशंगाबाद- या यूं कहो उसे सुधारने के लिए महीनों किसी का ध्यान नहीं जाता है चाहे कितनी भी शिकायत कर लो, और दूसरी तरफ अभी शाम को लगभग 6:00 बजा है लेकिन स्ट्रीट लाइट अभी से जल गई जबकि अंधेरा लगभग एक घंटे के बाद ही होगा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देखने वाला विभाग यह दरियादिली क्यों दिखा रहे हैं।                               प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट