होशंगाबाद - रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखी एवं मिठाई की हो रही है होम डिलीवरी,सिवनी मालवा जहां जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है वही सिवनी मालवा में दुकानदार होम डिलीवरी को बढ़ावा दे रहे हैं रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए शहर में मिठाई एवं राखी की मांग बढ़ गई है तथा जिन्होंने समय रहते राखी एवं मिठाई नहीं खरीदी है दुकानदार राखी एवं मिठाई की होम डिलीवरी कर रहे हैं फुटकर दुकानदारों द्वारा राखी हाथ ठेले पर रखकर बेची जा रही है जिससे कि नागरिकों को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े तथा नियमों का शत प्रतिशत पालन हो सके होम डिलीवरी के संबंध में एसडीएम डी एन सिंह ने बताया कि दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी का प्रयास बहुत ही सराहनीय है तथा सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है दुकानदारों का यह प्रयास सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखी एवं मिठाई की हो रही है होम डिलीवरी