प्रभारी सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाना चुनौति

प्रभारी सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा
कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाना चुनौति


परेऊ बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 
बाड़मेर 01 अगस्त। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने एहतियाती उपायों के साथ-साथ सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वह शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कोरोना सक्रमण के रोकथाम के उपायों के साथ-साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रही थी।
 इस मौके पर प्रभारी सचिव ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है इससे बचाव ही बेहतर उपचार है। इसलिए चिकित्सा विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर लोगों में व्यापक जागरूकता लाएं एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीन क्षेत्रों में सक्रमण को फैलने से रोकना एक चुनोति हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने सेंपलिंग बढ़ाने के साथ-साथ पूरी टेस्टिंग क्षमता का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने घर-घर सर्वे करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों तथा विभागीय कार्यालयों को विसक्रमित करने को कहा, साथ ही चिकित्सा संस्थानों के चिन्हिकरण एवं वहां आईसोलेटेड वार्डो की भी समीक्षा की।
 इस मौके डॉ प्रधान ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करते है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए।
 प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने कहा कि संपर्क पोर्टल के अलावा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होेने वाली परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर बेहद गंभीर है। इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्होंने बाड़मेर जिले में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को तीव्र गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
 प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान ने विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से इसको पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण तथा रात्रि विश्राम सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सतर्कता समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हो।
 इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न विभागीय योजनाओ, बजट घोषणाओ एवं कार्यक्रमो की प्रगति की जानकारी कराई। उन्होने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने नरेगा समेत ग्रमीण विकास योजनाओं की पग्रति से अवगत कराया।