पाथाखेड़ा में बिहार से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव,


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


सारनी नगरीय निकाय में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 32 से बढ़कर 33 हो गई। जिसमें एक ताजा मामला शनिवार को बिहार से आए युवक का बताया जा रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को बिहार से आये वार्ड 19 महात्मा फुले निवासी 29 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उक्त युवक 27 जुलाई को बिहार से अपने घर पहुंचा था जहां पर युवक के सैंपल लिए गए थे, 1 अगस्त को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई की और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी खंबर लिखे जाने तक वार्ड संक्रमित के घर पहुंचकर युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने हेतु पहुँचा।